Pages

बस एक खौफ की दिवार है

अब मंजिल भी मालूम है,
और रास्ता भी मिल गया है,
बस एक खौफ की दिवार है,
किसी दिन तोड़ के उसको,
यकीनन ही सितारों को छु जाऊँगा!