किसी वजह से ही उसने मुझे बनाया होगा

कोई करिश्मा करना मेरे हिस्से आया होगा,

किसी वजह से ही उसने मुझे बनाया होगा,


बड़ा काम आया, अधूरा रहा इश्क जो मेरा,

किसी और ने मुझे इतना ना सिखाया होगा,


अपने आगे जो देख के उनको सरूर आता है,

इन्होंने ने भी तो किसी तरह रस्ता बनाया होगा,


मेरे दिल में तो एक सूरज कब से रोशन है,

कभी ना कभी तो दुनिया को भी नुमायाँ होगा,


उमर भर की मेहनत मेरी यकीनन रंग लाएगी,

दिन रात बरसों एक किया यूं न जाया होगा!

No comments:

Post a Comment