खुश रहो, खुश रहो,
सदा सदा खुश खुश रहो,
ओ दुख दर्द दूर करने वालो,
जख्मों पे मरहम धरने वालो,
सांसों की डोरी टूटने को हो तो,
साथ किसी का छूटने को हो तो,
ज़िंदगी के लिए सामने आ के,
मौत से दो दो हाथ करने वालो,
धड़कने जो थमने लगे तो,
धड़कनों को ओ चलाने वालो,
खुश रहो, खुश रहो,
सदा सदा खुश खुश रहो,
हो जाए जो कोई यतीम,
रूठे हंसी, हर दिन गमगीन,
छूटे सब खेल खिलौने,
अधूरी रह जाए तालीम,
बेवक्त जो चला जाए,
किसी का जो जीवन साथी,
दिया जैसे बिन बाती,
उठ जाए रब से भी यकीन,
ओ यकीन को बचाने वालो,
ओ मेहरबान हंसी लौटाने वालो,
खुश रहो, खुश रहो,
सदा सदा तुम खुश रहो,
धुंधलाती आंखों को कर दो रोशन,
लड़खड़ाते पांव को दे दो ताकत,
देख सकें फिर से फ़ूल कलियां,
खेले जिन में चल सके वो गलियां,
बोझ सब पे बन जाने से राहत,
ढूंढ के ला दो खोई हुई रियाकत,
ओ खुद मुख्तयारी बचाने वालो,
ओ लाचारी से बचाने वालो,
खुश रहो, खुश रहो,
सदा सदा तुम खुश रहो,
घेर ले जो आ के कोई महामारी,
घरों में कैद अपने दुनिया सारी,
तुम्हीं मुंसिफ, तुम्हीं फिर वकील,
तुम ही से पेशी, तुम ही से अपील,
दिन रात रखो काम जारी,
अपने कंधों पे ले सब की जिम्मेदारी,
ओ हबीबो, ये तबीबो,
सब को जिंदाँ से रिहा करवाने वालो,
खुश रहो, खुश रहो,
सदा सदा तुम खुश रहो|
No comments:
Post a Comment