Homi तुम कहां हो?

 Homi तुम कहां हो?

दुनिया कहती है 

तुम चले गए,

मैं कहता हूं 

जहां भी है परमाणु

तुम वहां हो,


सूरज चढ़ा उतरा करते हैं,

चांद सितारे कभी जगह

खाली नहीं करते हैं,

तुम अपना करके काम

चले गए वहां हो,

 

तुम कलपक्कम में हो,

तुम नरौरा में हो,

तुम रावतभाटा में हो,

तुम तारापुर में हो,


तुम प्रकाश बन के,

लगता है हो हमारे बीच

इर्द गिर्द यहीं कहीं,

देख रहे हो सब जा 

रहा है ठीक के नहीं,

कभी भी अपनी

रूह को जिस्म में

डाल के, हो सकते

फिर से रूबरू हो,


Homi तुम कहां हो?

No comments:

Post a Comment