गधा नहीं बनना है

मेहनत तो हमको करनी है,

दिल भी देना है,

जान भी झोंकनी है,

लेकिन गधा नहीं बनना है,


सिर्फ पैसे ही नहीं कमाने है,

भार ढोकर,

ताकिं सर पे छत्त रहे,

और खाने को मिलता रहे, 


हमें कुछ नया करना है,

हमें कुछ बड़ा करना है,

आसमान पे एक और सितारा जड़ना है, 

जो मरने के बाद कब्र से देख सकें,


पेट की भूख,

तन के आराम से ज्यादा,

हमारे लिए सपने जरूरी हैं,


आपको समझ नहीं आती है,

क्या करें, कैसे कहें,

हमको काम से ही 

मोक्ष प्राप्त करना है!