हो गया है जो बवाल उसे याद करके क्या फायदा

हो गया है जो बवाल उसे याद करके क्या फायदा,

होना था सो हो गया अब मलाल करके क्या फायदा,


कुछ मजबूरियाँ, कुछ परेशानियाँ कुछ वक़्त ऐसा था,

दिल को उस दिन की याद में बेहाल रखके क्या फायदा,


दिल मेरा भी साफ़ था इरादा आपका भी हमेशा नेक था,

एक दुसरे के लिए जहन में बुरा ख्याल रखके क्या फायदा, 


हम अपने गुनाह पे पशेमान भी है और तौबा भी करेंगे,

दो घडी की बात पे आशनाई खत्म हो उससे क्या फायदा,


एक पन्ना जो खराब है किताब से चलो निकाल देते हैं,

उम्र भर के लिए याद को खराब रखने का क्या फायदा! 

कुछ कुछ रही बस हम दोनों की अजब मजबूरियाँ

ना मिला हमें जो था कब से हद से बढ़कर चाहिए,

ना रहा पास जिसके आसरे थे सो अरमान सजा लिए,  


कुछ कुछ रही बस हम दोनों की अजब मजबूरियाँ,

इसी बात पे अब बात को खत्म किया जाना चाहिए,


जान गए थे बड़े वक़्त से ढूँढ़ते थे ये रहनुमा वही है,

पर अपनी बेएतबारी और बेकरारी पे काबू कैसे पाइए, 


जब तक साथ चले यकीनन दिलो जान लुटाकर चले, 

इस से बढ़कर और भला आशनाई में क्या कर जाइए,


रास्ते आज अगर अलग अलग हो भी गए तो क्या हुआ,

दिलों में भूले से भी कभी दूरियां नहीं आनी चाहिएँ,


वक़्त से बड़े वक़्त के बाद है आज एक इल्तज़ा गुज़ारिश,

ऐसा ही हसीं मंजर और सबब एक बार फिर से बनाइए!