तरकीब बताओ

अपने ख्यालों से दूर जाने की तरकीब बताओ,

नहीं मिला उसे भूल जाने की तरकीब बताओ,


कोई कहे, दिल पे न लगे, तरकीब बताओ,

कोई ना कहे, दिल ना टूटे, तरकीब बताओ,


हसरतें जागे ही न दिल में, तरकीब बताओ,

ख़्वाब आए ही न आँखों में, तरकीब बताओ,


हर वक़्त रहे अपनी धुन में, तरकीब बताओ,

मिलें सब से रहे खुश अपने में, तरकीब बताओ!

No comments:

Post a Comment