यूं तो सफ़र इस राह पर जारी रहेगा,
बस अपना साथ अब आगे नहीं रहेगा,
कुछ खता हुई हो कभी तो माफ़ करना!
हर जिंदगी का शायद मकसद होता है,
जिस से उसका अगला कदम तय होता है,
मेरे जाने की वजह भी तुम यही मान चलना!
हाँ हों अगर हम भी कहीं किसी काम के,
पुहंचा सकते हों बिगड़ी जो कोई अंजाम पे,
बेजिझक बेफिक्र हमें कभी भी याद करना!
बीते वक़्त की मुझे तो याद बुहत आएगी,
मिलने की चाह दिल को अक्सर सताएगी,
मैं कोशिश करूंगा तुम भी कोशिश करना!
सितारों की अंजुमन छोड़ जा रहा हूँ,
नहीं जानता क्या क्या छोड़ जा रहा हूँ,
मुझ नादान के लिए खुदा से दुआ करना!
देने के लिए पास कुछ भी नहीं है,
दें भी क्या कुछ भी तो अपना नहीं है,
इन आशरों के सलाम को कबूल करना!
यूं तो सफ़र इस राह पर जारी रहेगा,
बस अपना साथ अब आगे नहीं रहेगा,
कुछ खता हुई हो कभी तो माफ़ करना!
बस अपना साथ अब आगे नहीं रहेगा,
कुछ खता हुई हो कभी तो माफ़ करना!
हर जिंदगी का शायद मकसद होता है,
जिस से उसका अगला कदम तय होता है,
मेरे जाने की वजह भी तुम यही मान चलना!
हाँ हों अगर हम भी कहीं किसी काम के,
पुहंचा सकते हों बिगड़ी जो कोई अंजाम पे,
बेजिझक बेफिक्र हमें कभी भी याद करना!
बीते वक़्त की मुझे तो याद बुहत आएगी,
मिलने की चाह दिल को अक्सर सताएगी,
मैं कोशिश करूंगा तुम भी कोशिश करना!
सितारों की अंजुमन छोड़ जा रहा हूँ,
नहीं जानता क्या क्या छोड़ जा रहा हूँ,
मुझ नादान के लिए खुदा से दुआ करना!
देने के लिए पास कुछ भी नहीं है,
दें भी क्या कुछ भी तो अपना नहीं है,
इन आशरों के सलाम को कबूल करना!
यूं तो सफ़र इस राह पर जारी रहेगा,
बस अपना साथ अब आगे नहीं रहेगा,
कुछ खता हुई हो कभी तो माफ़ करना!
No comments:
Post a Comment